Search

धनबाद:खेलो इंडिया के लिए चयनित खिलाड़ियों का थांग-टा प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) झारखंड के 6 थांग-टा खिलाड़ियों के लिए सप्ताहव्यापी थांग-टा प्रशिक्षण शिविर दून पब्लिक स्कूल में 28 मई को संपन्न हो गया. झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोच रंजीत केसरी की देखरेख में इस प्रशिक्षण शिविर के संचालन में प्रशिक्षक विकास कुमार, कृष्णा कुमार साव एवं ममता पांडे का सराहनीय योगदान रहा. शिविर के अंतिम दिन धनबाद जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पवन कुमार वर्णवाल एवं संयुक्त सचिव सूरज वर्मा द्वारा सभी चयनित खिलाड़ी एवं अधिकारियों के बीच टी-शर्ट वितरित किया गया. मौके पर संदीप कुमार पासवान, शिव कुमार महतो, उषा कुमारी, राजकुमार किस्कु तथा मनीष कुमार राम आदि मौजूद थे.

1 जून को पंचकुला रवाना होंगी सभी खिलाड़ी

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के नेतृत्व में कोच रंजीत केसरी एवं प्रबंधक ममता कुमारी पांडे के साथ चयनित खिलाड़ी, पूनम कुमारी, जुली कुमारी, खुशी कुमारी, समृद्धि कुमारी, अनीश कुमार यादव तथा सौरभ भारती 1 जून को धनबाद रेलवे स्टेशन से गंगा सतलज एक्सप्रेस से पंचकूला के लिए प्रस्थान करेगी. खेल निदेशक, झारखंड सरकार एवं खेलो इंडिया के नोडल अधिकारी प्रमोद शरण तथा देवेंद्र सिंह के अलावा दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार, झारखंड थांग-टा संघ के सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार तुलस्यान आदि ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-free-artificial-leg-transplant-camp-of-marwari-yuva-manch-govindpur-in-june/">धनबाद:

 मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर का नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर जून में [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp