Dhanbad : भूली बी ब्लॉक में तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बन रहा 110 फीट ऊंचा भव्य पूजा पंडाल शुक्रवार को तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच भरभराकर गिर गया.
गनीमत रही कि हादसे के वक्त पंडाल में भीड़ मौजूद नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पूजा समिति ने मलबा हटा लिया है और नई व्यवस्था पर विचार करने की बात कही है.
इसके अलावा शहर के मटकुरिया और सरायढेला में बनाए गए तोरण द्वार और लाइट गेट भी तेज हवाओं के कारण गिर गए. हालांकि, यहां भी किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
9.5 लाख की लागत से हो रहा था पंडाल का निर्माण
बता दें कि भूली बी ब्लॉक में हर साल धूमधाम से दुर्गा पूजा होती है और इस बार भी विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा था. इस पंडाल को लगभग 9.5 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा था. बंगाल से आए कारीगर करीब एक माह से पंडाल को बनाने में लगे थे. वहीं कतरास से आए कारीगर साज-सज्जा का काम में लगे थे.
नींव कमजोर होने से पंडाल गिरा
समाजसेवी मिथिलेश पासवान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पंडाल की नींव कमजोर होंगी. ऐसे में बारिश व तेज हवाएं चलने से इसकी संरचना कमजोर हो गई होगी, जिससे यह धाराशायी हो गया. कहा कि पूजा नहीं रूकेगी. नई व्यवस्था पर विचार कर पूजा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
सुरक्षा मानकों को रखना चाहिए ध्यान
लोगों ने सुझाव दिया कि आगे से पूजा समितियों को पंडाल निर्माण में इंजीनियरिंग सुरक्षा मानकों और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Leave a Comment