Search

धनबाद : भूली बी ब्लॉक का 110 फीट ऊंचा पंडाल भरभराकर गिरा, लाइट गेट व तोरण द्वार भी ढहे

Dhanbad :  भूली बी ब्लॉक में तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बन रहा 110 फीट ऊंचा भव्य पूजा पंडाल शुक्रवार को तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच भरभराकर गिर गया.

 

गनीमत रही कि हादसे के वक्त पंडाल में भीड़ मौजूद नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पूजा समिति ने मलबा हटा लिया है और नई व्यवस्था पर विचार करने की बात कही है.

 

 इसके अलावा शहर के मटकुरिया और सरायढेला में बनाए गए तोरण द्वार और लाइट गेट भी तेज हवाओं के कारण गिर गए. हालांकि, यहां भी किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

Uploaded Image

9.5 लाख की लागत से हो रहा था पंडाल का निर्माण

बता दें कि भूली बी ब्लॉक में हर साल धूमधाम से दुर्गा पूजा होती है और इस बार भी विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा था. इस पंडाल को लगभग 9.5 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा था. बंगाल से आए कारीगर करीब एक माह से पंडाल को बनाने में लगे थे. वहीं कतरास से आए कारीगर साज-सज्जा का काम में लगे थे.

Uploaded Image

 

नींव कमजोर होने से पंडाल गिरा

समाजसेवी मिथिलेश पासवान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पंडाल की नींव कमजोर होंगी. ऐसे में बारिश व तेज हवाएं चलने से इसकी संरचना कमजोर हो गई होगी, जिससे यह धाराशायी हो गया. कहा कि पूजा नहीं रूकेगी.  नई व्यवस्था पर विचार कर पूजा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. 

Uploaded Image

 

सुरक्षा मानकों को रखना चाहिए ध्यान

लोगों ने सुझाव दिया कि आगे से पूजा समितियों को पंडाल निर्माण में इंजीनियरिंग सुरक्षा मानकों और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp