Search

धनबाद : स्वच्छता में ही स्वास्थ्य का निवास -तारा देवी

Sindri : पर्जन्य बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 2 अगस्त को  पहाड़पुर शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया. नेतृत्व कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्मृति नागी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी, पूर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी थी. तारा देवी ने कहा कि पर्जन्य बीएड कॉलेज, द्वारा स्वच्छता को लेकर चलाया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है. क्षेत्र अगर स्वच्छ रहता  है, तो निश्चित तौर पर लोग स्वस्थ रहेंगे. बीमार नहीं पड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बधाई दी. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो कार्तिक, प्रो संदीप कुमार तिवारी, प्रो संतोष राम, प्रो कविता मुर्मू, प्रो रजत कुमार ठाकुर, प्रो जलेश्वर महतो, प्रो संजय कुमार महतो, प्रो उमेश महतो, गौर चन्द्र महतो, स्वरुप दत्ता, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी के साथ सत्र 2021-23 के छात्र-छात्राएँ थी. यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन">https://lagatar.in/dhanbad-vaccination-workers-have-not-been-paid-for-14-months-told-the-pain-to-cs/">वैक्सीनेशन

कर्मियों को 14 माह से वेतन नहीं, सीएस को सुनाया दुखड़ा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp