पुलिस को सीसीटीवी फुटेज पर भरोसा
पुलिस ने हत्याकांड की जांच तेज कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात के एक एक क्षण को पुलिस टटोल रही है. व्यवसायी का मोबाइल भी पुलिस ने रख लिया है. मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. सड़क जाम स्थल पर डीएसपी अमर कुमार पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिजनों को 72 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया है. मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा.प्रशासन ने मान ली हमारी मांगें : रंजन साव
मृतक के भाई रंजन साव ने कहा है कि डीएसपी">https://www.awazlive.com/city/police-will-deal-strictly-with-hooliganism-in-holi-dsp-amar-pandey/">डीएसपीअमर कुमार पांडे पहुंचे. उन्होंने एसएसपी संजीव कुमार से बात कराई. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 72 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही उनकी बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग भी प्रशासन ने मान ली है. इसके बाद अब हम लोगों ने सड़क जाम हटा लिया है.
धनबाद में व्यवसायी सुरक्षित नहीं चेतन गोयनका
मौके पर मौजूद धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि आए दिन व्यवसायियों पर हमले हो रहे हैं. पैसे मांग कर धमकियां दी जा रही हैं. धनबाद में व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं. कई व्यवसायियों को धमकी मिल चुकी है. परंतु पुलिस किसी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. रंजीत साव हत्या मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अगर 72 घंटे में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो चेंबर की ओर से आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि रविवार 1 मई को एसएसपी">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-sanjeev-kumar-who-was-baghmara-dsp-eight-years-ago-4193101.html">एसएसपीसंजीव कुमार पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.
झरिया विधायक पर जमकर बरसी रागिनी सिंह
इधर भाजपा">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-bjp-leader-ragini-singh-meets-dc-22095045.html">भाजपानेत्री रागिनी सिंह प्रशासन और झरिया विधायक पर जमकर बरसीं. कहा कि झरिया में एक माह के अंदर 3 घटनाएं हुई हैं, जिसमें दो की हत्या हुई है. घर में बम फेंक कर दहशत फैलाई गई. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. पुलिस रात में जग कर कोयला चोरी कराने के काम में लगी है और दिन में सो रही है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-should-arrest-the-killers-of-businessman-ranjit-saw-soon-zeta/">धनबाद
: कारोबारी रंजीत साव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : जीटा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-police-should-arrest-the-killers-of-businessman-ranjit-saw-soon-zeta/">

Leave a Comment