नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार
छह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी धनसार निवासी 50 वर्षीय रोहित पंडित को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने दोषी करार दिया है. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 3 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. प्राथमिकी पीड़िता की दादी की शिकायत पर 11 सितंबर 20 को दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के मुताबिक 11 सितंबर को 10 बजे दिन में पीड़िता घर के बाहर खेल रही थी. रोहित पंडित ने उसे 10 रूपए का लालच दिया और अपने साथ घर के बगल में एक टूटे घर में ले गया. उसके साथ दुराचार किया. बच्ची ने रोते हुए सारी घटना घर में बताई. इसके बाद घर के लोग बगल के टूटे हुए क्वार्टर में गए, जहां रोहित पंडित नंगा सोया हुआ था. लोगों को देखकर वह भाग गया. पुलिस ने अनुसंधान के बाद 6 जनवरी 20 को रोहित के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. 20 नवंबर 21 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई शुरू हुई थी. अभियोजन ने इस मामले में छह गवाहों का परीक्षण कराया था.रंजीत हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश
रंजीत सिंह हत्याकांड में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा ने गवाह पेश करने हेतु समय की याचना की. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश दिया है. 21 अगस्त को अपराधियों ने झारखंण्ड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं बीकेबी के प्रबंधक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. केंदुआडीह पुलिस ने फहीम के भांजे गोपी रितिक खान, साजिद, पंकज कुमार यादव, वरुण कुमार विश्वकर्मा ऊर्फ बंटी ऊर्फ बिट्टू, मो. औरंगजेब, शमशाद अख्तर उर्फ़ विक्की के विरुद्ध दर्ज की गई थी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-and-agriculture-minister-badal-went-to-raipur/">स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख गए रायपुर [wpse_comments_template]

Leave a Comment