Search

धनबाद: दो जगहों पर  छात्रा का शव मिलने और बलात्कार के मामले में नहीं पकड़ा गया आरोपी

Dhanbad : जोरापोखर थाना क्षेत्र के बरारी 7 की छात्रा का शव तालाब में मिलने और पूर्वी टुंडी में छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या मामले में जांच तथा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग गणतंत्र समूह संगठन ने की है. समूह ने महात्मा ज्योति बा फुले की 196 वीं जयंती पर सोमवार 11 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर दोनों मामलों में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया है.

   पुलिस की निष्क्रियता पर उठाया सवाल

आंदोलन की शुरुआत गणतंत्र समूह संगठन ने महात्मा ज्योति बा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण से की. कहा गया कि 13  दिन बाद भी पुलिस दोनों छात्राओं की हत्या के मामले में किसी को गिरफ्तार नही कर सकी. संगठन के संयोजक प्रेम बच्चन दास और मुन्ना खान, अंजना प्रकाश ने कहा कि जोरापोखर के बरारी 7 नंबर की छात्रा मन्तशा अजमेरी की हत्या को पुलिस तालाब में डूबने से मौत बता रही है. वह ट्यूशन के लिए घर से निकली थी. उसके चेहरे और शरीर पर जलने के निशान मिले हैं. पूर्वी टुंडी के बड़बाद तालाब में नहाने गई आदिवासी छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या के सबूत भी मिले हैं. बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. कहा कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मालूम हो कि विगत 28 मार्च को पूर्वी टुंडी के बड़बाद गांव के तालाब में 18 वर्षीय आदिवासी छात्रा का शव मिला था. जांच में बलात्कार कर हत्या की बात भी सामने आई थी. परंतु अभी तक न आरोपी पकड़ा गया और न कोई कार्रवाई हुई. 29 मार्च को जोरापोखर थाना क्षेत्र के बरारी में छात्रा का शव तालाब में मिला था. उसके शरीर पर जलने के निशान मिले थे. पुलिस पानी में डूबने से मौत बता कर निष्क्रिय हो गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-teams-rewarded-for-maintaining-peace-in-ram-navami-procession/">धनबाद

: रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर तीन दल पुरस्कृत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp