108 एंबुलेंस सेवा की चलती हैं 27 गाड़ियां
धनबाद जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की 27 गाड़ियां चलती हैं. 24 गाड़ियों में बेसिक लाइफ सपोर्ट यानी ऑक्सीजन, मॉनिटर, पल्स मीटर आदि की व्यवस्था है. तीन गाड़ियां एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) से लैस हैं. गाड़ियों में डीएलएस की सारी सुविधा के साथ वेंटिलेटर समेत कई अन्य चिकित्सा उपकरण लगे हुए हैं. हर गाड़ी पर दो ड्राइवर और दो इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) अपनी सेवा देते हैं. यानी 108 एंबुलेंस सेवा की 27 गाड़ियों पर कुल 108 कर्मचारी कार्यरत हैं. इन कर्मचारियों को अप्रैल से वेतन भुगतान बंद है.हर माह दो हजार से ज्यादा मरीजों को लाभ
108 एंबुलेंस सेवा का लाभ हर माह दो हजार से ज्यादा मरीजों को मिलता है. जनवरी से जून 2022 के बीच 108 एंबुलेंस सेवा से कुल 10,064 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 870 कोविड-19 के मरीज थे. 1908 गर्भवतियों को अस्पताल लाया गया. 5456 इमरजेंसी केस कवर किया गया. इसके अलावा 1830 अन्य मरीजों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया.बिना वेतन अब घर चलाना मुश्किल
अमित कुमार का कहना है कि बिना वेतन अब घर चलाना मुश्किल है. जब घर ही नहीं चलेगा तो गाड़ी चला कर क्या करेंगे. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बच्चों का स्कूल फीस और राशन वाले का पैसा बकाया पड़ गया है. स्कूल से बच्चों का नाम काटने की धमकी मिल रही है. राशन दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं हो रहा है. राहुल कुमार का कहना है कि बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर वे लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं. हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. आश्वासन के सहारे चार महीने गुजर गए. अगर कुछ दिनों में वेतन भुगतान नहीं हुआ तो गाड़ी चलाना बंद करना पड़ेगा.शीघ्र ही हो जाएगा भुगतान : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. विभाग से पैसा नहीं मिला है, इसी कारण कर्मचारियों का वेतन बकाया है. पैसा मिलते ही सबको भुगतान कर दिया जाएगा. कंपनी के कलस्टर हेड ने बताया कि बकाया वेतन के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. अगले कुछ दिनों में सभी को भुगतान कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-father-of-three-daughters-commits-suicide-due-to-financial-constraints/">धनबाद:आर्थिक तंगी के कारण तीन बेटियों के पिता ने की आत्महत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment