Topchanchi : तोपचांची प्रखंड की नैरो पंचायत में 55 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बन रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. निर्माण पूरा होने से पहले मंगलवार को छज्जा भरभराकर गिर गया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. ठेकेदार सरकारी मापदंडों को दरकिनार कर काम करवाया रहा है, जिसके कारण छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने पर वहां जुटे ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन ठेकेदार के लोगों ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: छपरा: सोनपुर मेले में पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं अत्याधुनिक स्विस कॉटेज
[wpse_comments_template]