Search

धनबाद : धू-धू कर जल गई बाइक, सवार ने भागकर बचाई जान

Katras : धनबाद जिले के कतरास थाना चौक पर शनिवार, 9 अप्रैल की शाम एक बाइक में अचानक आग लग. इससे वहां कुछ देर के लिए  अफरातफरी मच गई. सीनीडीह निवासी झल्लू शेख बाइक से बजार करने कतरास आया था. जैसे ही वह कतरास थाना चौक पहुंचा, बाइक से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. झल्‍लू शेख बाइक से कूद गया और भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बाइक पर पानी और धूल-मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाया. तब तक बाइक जल चुकी थी. वहां लोगों की भीड़ जुट गई. थाना चौक पर तैनात पुलिस के जवान ने जली हुई बाइक को जब्‍त कर थाना लाया. आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286179&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : 2024 में झारखंड में राजद के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार- सुनीता सिंह     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp