Dhanbad : तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरदाहा बाका पुल के नीचे मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला है. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने पुल के पास शव को पड़ा देखा. इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर तोपचांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई.
प्रारंभिक जांच में युवक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला गिरने से मौत का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.
तोपचांची थाना प्रभारी अजीत भारती ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है. हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान कराने के साथ-साथ मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर गहन जांच में जुटी हुई है.

Leave a Comment