Search

धनबाद :  सुदामडीह में जोरिया नाला से ऑटो चालक का शव बरामद

Dhanbad :  झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मोहल्ला पाथरडीह निवासी जफर आलम (51 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बुधवार की सुबह जफर आलम का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित जोड़ीया नाला से बरामद किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

 

शाम में घर से निकला, पर लौटा नहीं

परिजनों के अनुसार, जफर आलम मंगलवार शाम करीब 6 बजे खाना खाकर घर से निकला. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की और फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. 

 

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने जोरिया नाला में शव को उपलते देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान जफर आलम के रूप में की.

 

घटना की जानकारी सुदामडीह थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाला से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

 

शौच के दौरान पैर फिसलने से मौत की आशंका

घटना के संबंध में जफर आलम के पुत्र ने बताया कि उसके पिता ऑटो चलाते थे और रात के समय पथेररडीह स्टेशन के आसपास सवारी उठाते थे. मंगलवार की शाम भी वह ऑटो चलाने के लिए निकले थे.

 

बेटे ने आशंका जताई कि उसके पिता शौच के लिए जोरिया नाला के किनारे गए होंगे और पैर फिसलने से नाले में डूबकर उनकी मौत हो गई होगी. हालांकि पुलिस मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp