Dhanbad : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड़ शास्त्रीनगर में सीएमएस कंपनी गार्ड के मैनेजर देवेंद्र कुमार झा का शव फंदे से लटकता मिला. गुरुवार 3 फरवरी की सुबह बैंक मोड़ पुलिस ने उनके परिचित के आवास के कमरे से उनका शव बरामद किया. आशंका जताई जा रही है कि देवेंद्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एक दिन पहले उनका ट्रांसफर पटना आरओ ब्रांच से धनबाद में हुआ था. बुधवार 2 फरवरी को वह अपने परिचित बच्चन मिश्रा के घर रुके थे. उन्हीं के मकान में सीलिंग में लगे हुक से मफलर व गमछा से उन्होंने फांसी लगा ली. पुलिस पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. देवेंद्र मधुबनी जिले के रघुवर संग्राम गांव के रहने वाले थे. पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने के प्रयास में है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी जांच को नई दिशा मिल सकती है. यह भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/action-will-be-taken-on-three-b-ed-colleges-as-soon-as-the-new-vice-chancellor-arrives/">नये
कुलपति के आते ही तीन बीएड कॉलेज पर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]
धनबाद : सीएमएस कंपनी के मैनेजर का शव फंदे से लटकता मिला

Leave a Comment