Search

धनबाद :  व्‍यवसायी के हत्‍यारे खुलेआम घूम रहे, पुलिस ने दी छूट- राज सि‍न्‍हा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302811&action=edit">(Dhanbad)

में रंगदारी, हत्‍या, लूट की बढ़ती घटनाओं के विरोध में भाजपाई 5 मई को सड़क पर उतरे. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में हत्या, लूट, रंगदारी, धमकी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. झरि‍या के व्‍यसायी रंजीत साव के हत्‍यारे खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस और झारखंड सरकार ने उन्‍हें छूट दे रखी है. ठेकेदार बब्लू सिंह और  झरिया के व्यवसायी रंजीत साव के हत्‍यारों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई. अब तो डॉक्टर भी धनबाद छोड़ने की बात कहने लगे हैं. सरकार और पुलिस की नाकामियों की याद दिलाने के लिए ही भाजपा ने धरना का आयोजन किया है. धरने में सैकड़ों भाजपा कार्यकता शामि‍ल हुए.

सड़क पर लगा लंबा जाम

रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा के अलावा तीन अन्य संगठन के लोग धरने पर बैठे थे. भजपाइयों ने गांधी सेवा सदन गेट के समक्ष अपना टेंट लगाया है. कार्यकर्ता लुबी सर्कुलर रोड जाने वाले मार्ग को कुर्सी लगाकर बंद कर दिया है. इसकी वजह लुबी सर्कुलर रोड समेत अन्‍य संपर्क सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा. इससे लोग परेशान रहे. वहीं, दूसरी ओर भजपाई नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने में व्‍यस्त रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303152&action=edit">धनबाद

: झारखंड के सीएम हेमंत की गर्दन बुरी तरह फंस गई- रेणु देवी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp