Dhanbad: धनबाद (
Dhanbad) केंदुआ पूल चेंबर ऑफ कॉमर्स के तीन प्रमुख पदों के लिए 7 अगस्त को चुनाव की घोषणा की गई है. अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी 7 अगस्त को आमने सामने भिड़ेंगे. अध्यक्ष पद के दो दावेदारों में अशोक सिन्हा तथा रंजीत मधेशिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र श्रीवास्तव एवं रामबली साहू एक दूसरे के सामने हैं, जबकि सचिव पद के लिए राजेश कुमार शर्मा तथा राजेश मधेशिया के बीच भिड़ंत होगी. चुनाव में अपनी जीत के लिए तमाम प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी दुकानदारों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार केंदुआ पूल चेंबर ऑफ कॉमर्स के 326 सदस्य हैं और 7 अगस्त को सभी सदस्य अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव का चुनाव करेंगे. चुनाव पदाधिकारी राजेश सिंघल ने बताया कि केंदुआ पूल चेंबर ऑफ कॉमर्स में कुल 3 पदों के लिए चुनाव 7 तारीख को होगा. तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 2 अगस्त को इन 3 पदों के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर कुल 7 चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिसमें राजेश सिंघल, संजय चौरसिया, ओम कैथवाल, विजय महतो, राजेश गुप्ता, श्याम गुप्ता आदि शामिल हैं. मतदान झरिया रोड राजकीय मध्य विद्यालय में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. देर शाम मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
अध्यक्ष पद -अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए रंजीत मधेशिया ने कहा कि उन्हें दुकानदारों का पूर्ण समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि जीत के बाद सबसे पहला काम चेंबर को मजबूत करना है. चेंबर फिलहाल पूरी तरह खोखला हो चुका है. कमेटी सिर्फ नाम की रही है,. अगर दुकानदार भाइयों का सहयोग मिलता है तो वह चेंबर की मजबूती के लिए काम करना चाहेंगे. [caption id="attachment_381077" align="aligncenter" width="138"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ranjeetmadhesia-1-138x300.jpeg"
alt="" width="138" height="300" />
रंजीत मधेशिया[/caption]
अध्यक्ष पद के
दूसरे दावेदार अशोक सिन्हा ने कहा है कि दुकानदार भाइयों के प्यार और सहयोग के बाद अगर विजय मिली तो चेंबर के तमाम कार्यों के साथ केंदुआ बाजार में अतिक्रमण पर रोक लगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बाजारों में आए दिन गुंडागर्दी होती है, उस पर भी अंकुश लगाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट व ट्रेड लाइसेंस पर भी काम करेंगे. [caption id="attachment_381079" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ashoke-adhyaksha-300x298.jpeg"
alt="" width="300" height="298" />
अशोक सिन्हा[/caption]
कोषाध्यक्ष पद- कोषाध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र श्रीवास्तव तथा रामबली साहू खुद को प्रबल दावेदार बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में विजयी होने पर केंदुआ पुल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधीन आने वाले 326 दुकानदार भाइयों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करेंगे. [caption id="attachment_381081" align="aligncenter" width="217"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/upendra-koshadhyaksha-217x300.jpeg"
alt="" width="217" height="300" />
उपेंद्र, श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी[/caption] [caption id="attachment_381088" align="aligncenter" width="225"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rambali-1-225x300.jpeg"
alt="" width="225" height="300" />
रामबली साहू, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी[/caption]
सचिव पद के लिए राजेश कुमार शर्मा और राजेश मधेशिया ने भी पूरी उम्मीद जताई है कि इस बार जनता का सहयोग उन्हें मिलने वाला है.अगर सहयोग मिलता है तो तमाम दुकानदार भाइयों के लिए 24 घंटे हर सुख दुख में खड़े रहेंगे. इसके अलावा चेंबर के अधीन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुकानदारों के स्वास्थ्य को लेकर कैंप तथा ट्रेड लाइसेंस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. [caption id="attachment_381090" align="aligncenter" width="141"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rajesh-141x300.jpeg"
alt="" width="141" height="300" />
राजेश शर्मा , सचिव प्रत्याशी[/caption] [caption id="attachment_381091" align="aligncenter" width="202"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rajesh-madhesia-202x300.jpeg"
alt="" width="202" height="300" />
राजेश मधेशिया, सचिव प्रत्याशी[/caption] यह भी पढ़ें:
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-customers-caught-in-joy-and-sadness-due-to-fluctuations-in-prices-of-mustard-oil-and-refined/">धनबाद: सरसों तेल व रिफाइंड की कीमतों के उतार-चढ़ाव से हर्ष-विषाद में फंसे ग्राहक [wpse_comments_template]
Leave a Comment