Search

धनबाद: आदर्श गांव काशीटांड़ के लोगों को मुखिया ने दिलाई पेयजल संकट से निजात

Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा प्रखंड अंतर्गत के पल्हारपुर पंचायत के काशीटांड़ आदर्श ग्राम मीना बाजार के लोग पिछले डेढ़ माह से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था. थक हार कर ग्रामीणों ने मुखिया अपर्णा देवी से मदद की गुहार लगाई. मुखिया ने तुरंत अपनी तरफ से समस्या का समाधान कराया. पानी मिल जाने से ग्रामीणों में के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. ग्रामीणों ने मुखिया का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.

  समस्या से जूझ रहे गांव को आदर्श कैसे कहें

मुखिया अपर्णा देवी ने कहा कि कहने को तो काशीटांड़ आदर्श गांव के रूप में जाना जाता है. परंतु दुर्भाग्य है कि इस गांव के लोग कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. कैसे इस गांव को आदर्श गांव का दर्जा दे दिया गया, यह तो पूर्व मुखिया या फिर प्रखंड के बाबू ही बता सकते हैं. गांव में पिछले कई महीनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे. एमपीएल अधिकारियों से बात की तो सिर्फ आश्वासन का ही घूंट पिलाया. पंचायत सेवक ने फंड नहीं आने की बात कही. ऐसे में अपने स्तर से गांव में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाई. उन्होंने कहा कि पंचायत के आसपास गांव में भी पेयजल की घोर किल्लत है. सभी चापाकल खराब पड़े हुए हैं सभी को ठीक कराने का काम करूंगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/data-on-light-rain-in-dhanbad-ineffective-49-percent-less-rain-so-far/">धनबाद

में हल्की बारिश पर आकड़े बेअसर, अब तक 49 प्रतिशत कम बारिश [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp