Search

धनबाद : दो घंटे की बारिश में शहर हुआ पानी-पानी

लगातार चौथे दिन अच्छी वर्षा से किसान खुश, सुधरा आंकड़ा

Dhanbad : धनबाद जिले में 13 अगस्त रविवार को लगातार चौथे दिन अच्छी बारिश हुई. दो घंटे की झमाझम बारिश से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया. इससे राहगीरों को काफी परेशाी का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. धनरोपनी की आस में बैठे किसानों ने खेतों में काम शुरू कर दिया है. वहीं, 24 घंटे में वर्षापात में कमी का आंकड़ा 2% सुधर कर 51% पर पहुंच गया है.

सड़कों पर जल जमाव से लोग परेशान

बारिश से रानीबांध धैया, भुईंफोड़ मंदिर, धनबाद क्लब के समीप, पुलिस लाइन के समीप और हाउसिंग कॉलोनी की सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा जिले के निचले इलाकों में स्थित आवासीय परिसर में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

15 अगस्त को जिले में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को धनबाद जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 15 अगस्त को राज्य के दक्षिण-पूर्वी जिलों समेत निकटवर्ती मध्य भाग, 16 अगस्त को राज्य के पश्चिमी जिलों और 17 अगस्त को पश्चिमी व निकटवर्ती मध्य भाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-the-issue-of-displacement-in-sindri-the-united-front-will-meet-the-fertilizer-minister-on-24/">धनबाद

: सिंदरी में विस्थापन के मुद्दे पर 24 को उर्वरक मंत्री से मिलेगा संयुक्त मोर्चा  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp