लोग बोले- भ्रष्ट अधिकारी क्या सुधारेंगे बिजली
भूदा निवासी महावीर प्रसाद ने बताया कि गर्मी से पहले खबर आई थी कि तेनुघाट से डबल ट्रांसमिशन लाइन आ रही है. इससे डीवीसी पर निर्भरता घटेगी और शहर के लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी. लेकिन सब बकवास था. गर्मी शुरू होने के साथ ही परेशानी कम होने की बजाय और बढ़ गई है. अजंतापाड़ा के शंकर सिंह काफी गुस्से में दिखे. कहते हैं कि बिजली विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं. ये क्या बिजली सुधारेंगे. लोडशेडिंग व मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे है. चिरागोड़ा निवासी रवींद्र प्रसाद ने बताया कि छत न हो तो इस गर्मी में रात भी गुजरना मुश्किल है. बिजली विभाग को सिर्फ बिल चाहिए. एक माह बिल नहीं दिया तो ब्याज जुड़ जाता है. जनप्रतिनिधियों को भी जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं.उत्पादन में कमी से बढ़ा संकट : ईई
बिजली विभाग, धनबाद के कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने कहा कि डीवीसी की यूनिट में गड़बड़ी के कारण बिजली उत्पादन घट गया है. पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण लोडशेडिंग से काम चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में धनबाद शहर में सिर्फ 13 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हुई है. 11 घंटा बिजली कटी रही. मंगलवार को डीवीसी के कारण भूली, मनईटांड़, नवाडीह, पॉलिटेक्निक आदि क्षेत्रों में बिजली ज्यादा कटी. उन्होंने दावा किया कि बुधवार की दोपहर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288254&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद: गेल गैस लिमिटेड ने PNG और CNG को लेकर की जीटा महासचिव से चर्चा [wpse_comments_template]

Leave a Comment