Search

धनबाद : गोमो रेलवे स्टेशन पर जनता खाना नहीं देख भड़की समिति, उपलब्ध कराने का आदेश

Dhanbad : रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति की तीन सदस्यीय टीम ने 24 अगस्त को धनबाद (Dhanbad) जिले के गोमो स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन का दौरा किया. सदस्यों ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. परिसर में लगी नेताजी की प्रतिमा के पास गंदगी देख टीम भड़क गई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कहा कि प्रतिमा समेत पूरे परिसर की रोज नियमित सफाई होनी चाहिए. हाल में ही प्रधानमंत्री ने रेडियो पर अपनी मन की बात में गोमो रेलवे स्टेशन का जिक्र किया था. उसके बाद भी रेलवे अधिकारियों की नींद नहीं खुली. समिति ने यात्री प्रतीक्षालय समेत स्टेशन पर लगे विभिन्न स्टालों का जायजा लिया. स्टॉलों पर यात्रियों के लिए जनता भोजन व चाय की सुविधा नहीं देख स्टॉल संचालकों को खूब खरीखोटी सुनाई. कहा कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों को 15 रुपए में भरपेट खाना के लिए जनता भोजन की व्यवस्था की है, लेकिन यहां तो स्टाल पर इसकी अनदेखी की जा रही है. वाणिज्य निरीक्षक समरेंद्र कुमार को तत्काल स्टॉल में जनता भोजन की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. समिति ने प्लेटफार्म नंबर चार पर संचालित संजीवनी शक्ति सेवा समिति (वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट) स्टॉल का भी जायजा लिया. इससे पहले सदस्यों ने स्टेशन पर नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. टीम में शिवराज के गंडगे, गुरविंदर सिंह सेठी और सुरमा पद्य शामिल थे.

फर्श दुरुस्त करने का निर्देश

प्लेटफार्म संख्या दो और चार पर जगह-जगह फर्श टूट गई है. यह देख टीम ने सबंधित अधिकारियों को ठीक करने का निर्देश दिया. वहीं, यात्रियों से मिलकर सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर एडीआरएम आशीष झा, वरीय मंडल दूर संचार अभियंता राजीव रंजन, वरीय मंडल विधुत अभियंता दिनेश साह, सूरज कुमार, सुमंत पटेल, एके पांडेय, बीसी मंडल, राम नारायण, डी घोष आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/neuro-opd-service-in-dhanbads-sadar-hospital-every-wednesday/">धनबाद

के सदर अस्पताल में न्यूरो ओपीडी सेवा हर बुधवार को [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp