चिरकुंडा में नगर कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई
Maithan :कांग्रेस की चिरकुंडा नगर कमेटी ने 20 अगस्त रविवार को तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेशचंद्र झा के आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेशचंद्र झा ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश विश्वगुरू बनेगा. देश के सुनहरे भविष्य के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव निर्णायक भूमिका निभाएंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्प लेकर चुनाव की तैयारी शुरू कर दें. मौके पर सुरेशचंद्र झा के अलावा मो. अमीरूल्लाह, नागेन्द्र कुमार सिंह, शशिभूषणनाथ तिवारी, हरदेव मंडल, निशिकांत मिश्रा, अरूण कुमार सिंह, परमानंद सिंह, मंतोष यादव, जीतेन्द्र मिश्रा, विजय सिंह, महादेव मिश्रा, श्यामाकांत मिश्रा, बिन्देश्वर झा, भोला दास आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment