Search

धनबाद:  मुथूट डाका कांड में पकड़े गए अपराधियों ने अन्य कई राज्यों में भी लूटा है सोना

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बैंक मोड़ मुथूट फिनकॉर्प में मंगलवार 6 सितंबर को डकैती के लिए जो गिरोह आया था, वह देश के कई राज्यों में आधा दर्जन से भी अधिक सोने की लूट को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए दोनों अपराधी निर्मल पवार उर्फ आसिफ तथा गुंजन सिंह उर्फ राघव ने पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी है. गिरोह का सरगना राजीव सिंह पटना बेउर जेल में बंद है. वह जेल से ही गिरोह का संचालन करता है.

 दोनों सदस्यों से पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

गैंग के दो सदस्यों के पकड़े जाने के बाद अब राजस्थान, बंगाल, बेंगलुरु व बिहार सहित कई राज्यों की पुलिस धनबाद पुलिस से संपर्क कर रही है. राज्य के जमशेदपुर, गोड्डा और रांची की पुलिस ने भी धनबाद पुलिस से संपर्क किया है. पकड़े गए गिरोह के दोनों सदस्यों से पूछताछ में सोना लूट की वारदात के और भी खुलासे होने की उम्मीद जगी है. अन्य राज्यों की पुलिस उन्हें रिमांड की मांग कर सकती है या धनबाद में भी आकर पूछताछ कर सकती है. धनबाद में पूछताछ से साफ हो गया है कि धनसार मोड़ में 3 सितंबर को गुंजन ज्वेलर्स में सोने की लूट  में इसी गैंग का हाथ है. पुलिस अब गुंजन ज्वेलर्स में लूटे गए सोने की बरामदगी का प्रयास करेगी.

  धनसार के गांधी रोड स्थित आवास में ठहरे थे अपराधी

अपराधी धनसार के गांधी रोड स्थित किशोर कुमार सोनी के आवास में ही रह रहे थे. वहां भी जांच पड़ताल की जा रही है. जिन्होंने इनअपराधियों को वहां रहने में मदद की, उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी. मैथन के एक होटल में चार दिन रुकने की भी जांच की जा रही है. दोनों जगह कमरे की तलाशी ली गई. मैथन के होटल में लगे सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है. इससे पुलिस को पता चलेगा कि गैंग के कितने सदस्य धनबाद आए थे. लोकल लिंक में कौन कौन लोग शामिल हैं, जो उनसे मिलते थे. बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी विंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-dozen-students-of-gol-institute-successful-in-neet-exam/">धनबाद

: नीट परीक्षा में गोल इंस्टीट्यूट के दो दर्जन स्टूडेंट्स सफल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp