Search

धनबाद :   मैथन डैम में भीड़ घटी, पाबंदियों का हुआ असर

Nirsa: कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों पर लगाई गई रोक का असर मैथन डैम पर भी दिखा. डीवीसी प्रबंधन ने मिलेनियम पार्क को बंद कर दिया है, जिससे सैलानी अंदर ना जा सके. मैथन डैम पर भी भीड़ कम दिखी, सैलानी नहीं के बराबर पहुंचे. सरकार के प्रतिबंध को ध्यान में रख सैलानी खुद ही डैम पर बेहद कम संख्या में पहुंच रहे हैं. डैम में हर तरफ खाली-खाली नजारा रहा. पश्चिम बंगाल सरकार की  पुलिस ने भी महामारी की दुहाई देकर सैलानियों को मैथन डैम जाने से रोक दिया. सैलानियों की चहल-पहल से भरा मैथन डैम परिसर मंगलवार 4 जनवरी को सूनेपन से भरा रहा. डीवीसी प्रबंधन ने भी कोरोना महामारी के चलते कर्मियों की संख्या में कटौती करते हुए सिर्फ 50% कर्मी को ही कार्यालय आने का निर्देश जारी कर दिया है. डीवीसी के उप महाप्रबंधक एसके लाल ने कहा कि प्रबंधन राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगा और कम संख्या में कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा, जिससे महामारी को रोकने में सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि डीवीसी के तमाम गेस्ट हाउस में नई बुकिंग नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/jam-in-jharia-bata-mod-the-patient-died-in-the-ambulance-itself/">झरिया

बाटा मोड़ में जाम, एंबुलेंस में ही हो गई मरीज की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp