Search

धनबाद : चिरकुंडा जलापूर्ति के बकायेदार उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं

Nirsa: चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना के कनेक्शन वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की अब खैर नही है. विभाग द्वारा 68 बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है, जिनपर करीब 3 लाख 50 हजार रुपये बकाया है. नप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना का जिन भी बकायेदार उपभोक्ताओं पर विभाग का पैसा बकाया है, वे अति शीघ्र विभागीय कार्यालय में पैसे जमा कर दें, अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी लोग शहरी जलापूर्ति योजना का अवैध कनेक्शन लेकर पानी ले रहे हैं, वे जल्द ही कार्यालय आकर कनेक्शन वैध करा लें, अन्यथा कानूनी कदम उठाया जाएगा. यह भी पढ़ें : दिव्यांग">https://lagatar.in/health-service-started-in-the-first-step-in-the-school-of-disabled-children/">दिव्यांग

बच्चों के स्कूल पहला कदम में स्वास्थ्य सेवा शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp