alt="" width="300" height="135" /> अस्पताल में घायल बच्चा[/caption] इस घटना के लिए स्थानीय लोगों ने कतरास कॉलेज एवं जीएनएम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. भवन जर्जर हो चुका है और भविष्य में कोई भी अनहोनी हो सकती है. विद्यालय और महाविद्यालय खुलने के बाद दर्जनों बच्चे इसी जर्जर भवन के नीचे बैठकर अपना दिन गुजारते हैं. बताते चलें कि पुराने जर्जर भवन पर जीएनएम हाई स्कूल तथा कतरास कॉलेज अपना अधिकार जताते हैं. जर्जर भवन को ध्वस्त करने के लिए लोगों ने कई बार आवाज भी उठाई. स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को अगाह भी किया गया. बावजूद प्रबंधन ने भवन को तोड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह का समय रहने के कारण ज्यादा बच्चे खेलने नहीं आये थे, वरना बड़ी घटना घट सकती थी. इस विषय में कॉलेज प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इंकार किया. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-four-robbers-came-fired-bullets-filled-the-jewelery-bag-from-gunjan-jewelery-of-dhansar-mod-and-started-walking/">धनबाद:
चार लुटेरे आए, गोलियां बरसाई, धनसार मोड़ के गुंजन ज्वेलरी से जेवरात बैग में भरे और चलते बने [wpse_comments_template]

Leave a Comment