Search

धनबाद :  बाल सुधार गृह में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

Dhanbad :  जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया के भुदा स्थित बाल सुधार गृह में बुधवार को जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इसमें एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, एसपी मनोज स्वर्गीयार और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार शामिल थे.

डीसी के निर्देश पर जांच के लिए टीम का किया गया था गठन

जानकारी के अनुसार, तीन से चार महीने पहले बाल सुधार गृह में कई प्रकार की अनियमितता और कैदियों के अनैतिक कार्य में लिप्त होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर एक संयुक्त टीम गठित कर जांच का आदेश दिया था. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-17-year-old-youth-commits-suicide-by-hanging-himself-police-engaged-in-investigation/85170/">गिरिडीह

:  फांसी के फंदे से झूलकर 17 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

बाल सुधार गृह में आया काफी सुधार : एसडीएम

इसी कड़ी में बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में जांच की गयी कि बाल सुधार गृह में कितना सुधार हुआ. धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि 3-4 महीने पहले जो अव्यवस्था देखी गयी थी उसमे काफी सुधार आया है. इसे भी पढ़े :एडहॉक">https://lagatar.in/after-formation-of-the-adhoc-committee-preparing-for-the-elections-of-the-bar-association/85172/">एडहॉक

कमिटी के गठन बाद बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारी, बनते और बिगड़ते दिखेंगे कई समीकरण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp