alt="" width="225" height="300" /> युवक के् हाथों जलाई गई कार[/caption]
29 जनवरी महावीर नगर में वाहनों में लगाई आग
रविवार 29 जनवरी की रात भी उस युवक ने महावीर नगर में मारुति आइटिका, होटल जिल के पास हुंडाई सेंट्रो, रेनॉल्ड ट्रीवर, एक 407 वाहन व एक पैशन प्रो बाइक में आग लगा दी, जिससे सभी 5 वाहन जल गए. इन वाहनों में आग लगी देख लोगों से सदर थाना को और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की गाड़ी पंहुंची और आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से बीरू भारती नामक युवक को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया. युवक बीरू धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने सोमवार 31 जनवरी को जेल भेज दिया है.27 जनवरी को भिस्तीपाड़ा में भी कार जलाने की कोशिश
धनबाद सदर थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने कहा कि रात में सभी 5 वाहनों में इसी ने आग लगाई थी. उसने इसे स्वीकार किया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही बताया कि पहले भी वाहन में आग लगी थी, उसमें भी इसीने आग लगाई है. हालांकि अभी पूछताछ की जा रही है. उसे जेल भेजा जाएगा. बता दें कि इससे पहले सनकी युवक बीरू भारती ने 27 जनवरी को भिस्तीपाड़ा में एक घर के समीप खड़ी स्कॉर्पियो और एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया था. वाहन जल कर खाक हो गया था. 30 जनवरी को हिल कॉलोनी में घर के समीप खड़ी समीर साव की मारुति सियाज सहित एक अन्य कार में आग लगा दी थी. यह भी पढ़ें : आरपीएफ">https://lagatar.in/rpf-and-dhanbad-police-exposed-the-robbery-at-knife-point/">आरपीएफऔर धनबाद पुलिस ने किया चाकू की नोक पर लूट कांड का खुलासा [wpse_comments_template]

Leave a Comment