Dhanbad: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बाद भी आम जन जीवन में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. शहर में रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुल रही हैं. ठेले-खोमचे वाले भी पुलिस की फटकार के इंतजार में रात को सड़कों पर खड़े रहते हैं. रेलवे स्टेशन के बाहर भी कई दुकानें खुल रही हैं. गुरुवार 6 जनवरी को भी शहर में जिला प्रशासन के आदेश का असर नहीं दिखा. शहर की सड़कें 108 एम्बुलेंस की आवाज से गूंज उठी. फिर भी लोग पूरी तरह बेपरवाह दिखे. बैंक मोड़ को छोड़ कहीं भी पुलिस मास्क जांच या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराती नजर नहीं आई. सख्ती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. रेलवे स्टेशन, बस डिपो में भी कोरोना जांच में लापरवाही देखने को मिली. चौक चौराहों पर तो पुलिस की कोई रोक टोक ही नहीं रही. बाजार, मॉल, सिनेमा हॉल, सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी बिना मास्क के लोगों की आवाजाही बनी रही. ज्ञात हो कि मंगलवार और बुधवार को उपायुक्त जिले के सभी पदाधिकारियों को सख्ती के साथ सभी हॉटस्पॉट कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दे चुके हैं. इन निर्देशों का फ़िलहाल कहीं कोई असर नहीं दिख रहा है. यह भी पढ़ें : आईएसएम">https://lagatar.in/quarantine-of-600-students-ends-in-ism-iit">आईएसएम
आईआईटी में 600 छात्र- छात्राओं का क्वारेंटाइन खत्म [wpse_comments_template]
धनबाद : शहर में उपायुक्त के आदेश का नहीं दिखा असर

Leave a Comment