Search

धनबाद : नशे में दामोदर नदी पार कर रहा था बुजुर्ग, डूबने से मौत

Nirsa : कालूबाथान ओपी क्षेत्र के बेगुनबाड़ी में दामोदर नदी घाट पर 25 मई की सुबह एक बुजुर्ग बोदी मोहली की डूबने से मौत हो गई. वह बड़मुड़ी गांव का रहनेवाला था. बोदी मोहली अपनी सास के अंतिम संस्‍कार में  शामिल होने अपनी ससुराल जा रहा था. उसके साथ गांव का ही हाजू मोहली भी था. ससुराल पश्चिम बंगाल के धनीबाड़ी में है. बीच में दामोदर नदी को पार कर ससुराल जाना पड़ता है. निवर्तमान मुखिया सृष्टि पद सिंह ने बताया कि बोदी व हाजू रास्‍ते में एक गांव में शराब पी. अधि‍क नशा चढ़ने पर बोदी रस्ते में ही कुछ देर के लिए रुक गया. बोदी के आने में देर हुई, तो उसका साथी हाजू महली नाव से नदी पार कर गया. बोदी जब नदी घाट पर पहुंचा, तो देखा कि हाजू नहीं है. वह नशी की हालात मे तैर कर नदी पार करने लगा. इसी दौरान बीच धारा में जाने पर वह डूब गया. नाव वाले की सूचना पर परिवार के लोग निवर्तमान मुखिया सृष्टिपद सिंह, स्वपन गोराई व गांव के अन्‍य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बड़मुड़ी गांव ले जाकर अंतिम संसकार किया. बोदी मोहली के परिवार में पत्नी भंडी मोहली व एक बेटा राकेश मोहली है. राकेश बाहर में मजदुरी का काम करता है. पिता की मौत की खबर उसे दे दी गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317457&action=edit">धनबाद

: हाउसिंग कॉलोनी व आजादनगर में ठेकेदार के घर फायरिंग में 5 गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp