Dhanbad: विज्ञान जागरुकता सप्ताह का आयोजन भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में 22 से 28 फरवरी आईआईटी(आईएसएम) धनबाद में किया जा रहा है. डीएसटी-एसटीयूटीआई कार्यक्रम के तहत "विज्ञान जागरूकता सप्ताह" के पहले दिन की शुरुआत प्रो. राजीव शेखर, निदेशक, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद द्वारा साइंस स्ट्रीम (ग्यारहवीं कक्षा) के छात्रों के लिए एक अत्यधिक प्रेरक भाषण के साथ हुई. किड्स गार्डन हाई स्कूल, झरिया से भाषण ने युवा मन को विज्ञान और इंजीनियरिंग के प्रति उत्साहित किया. विज्ञान के मूल और विकास पर एक विशेष व्याख्यान प्रोफेसर आर एन मुखर्जी, विजिटिंग प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद द्वारा दिया गया था. उन्होंने अपने पिछले करियर में आईआईएसईआर, कोलकाता के निदेशक और आईआईटी कानपुर में रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख के रूप में भी काम किया है. उनका प्रेरणादायक व्याख्यान उन महान व्यक्तियों और नोबेल पुरस्कार विजेताओं के बारे में था, जिन्होंने आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान दिया. उन्होंने उनकी यात्रा के बारे में भी बताया और उनके जीवन के कुछ कम ज्ञात तथ्य साझा किए, जिसमें कई भारतीय वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीविद और भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयों में उनका योगदान भी शामिल था. उद्घाटन के बाद छात्रों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं, 3 डी प्रिंटिंग/फैब्रिकेशन और भूवैज्ञानिक संग्रहालय का दौरा किया. प्रत्येक छात्र को स्वागत किट, प्रयोगशालाओं, संग्रहालयों और यादगार वस्तुओं पर पर्चे के साथ जलपान और दोपहर का भोजन कराया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-strict-steps-will-be-taken-for-law-and-order-in-koyalanchal-banna-gupta/">धनबाद
: कोयलांचल में विधि-व्यवस्था के लिए उठाये जाएंगे कड़े कदम : बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-strict-steps-will-be-taken-for-law-and-order-in-koyalanchal-banna-gupta/">
धनबाद: आईआईटी आईएसएम में मनाया गया आजादी का अमृत महोसत्व

Leave a Comment