Search

धनबाद:   प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, ढाई लाख रुपये मुआवजा देने पर हुआ समझौता

Baghmara :  बाघमारा (Baghmara) बाघमारा थाना के बड़ा पांडेयडीह स्थित देव क्लिनिक (मातृ सदन) में शनिवार 9 जुलाई की देर रात ऑपरेशन से प्रसव के दौरान खोखिविघा निवासी अशोक चौहान की 22 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने जम कर हगामा किया. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन में लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बाघमारा पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोश में थे. सभी 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग करने लगे. वार्ता में क्लिनिक प्रबंधन ने ढाई लाख रुपये देने पर सहमति जताई. इसके बाद परिजन एवं ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर वापस लौट गए.

 नवजत के लालन-पालन के लिए मांगा मुआवजा

अशोक चौहान ने कहा कि वह गर्भवती पत्नी को क्लिनिक लाये थे. डाक्टरों ने बड़े ऑपरेशन की बात कही. अस्पताल प्रबंधन के कहने पर 10 हजार रुपये जमा कर दिए. कुछ देर बाद बेटी होने की सूचना दी गई. परंतु अस्पताल प्रबंधन ने पत्नी को हार्ट अटैक आने की बात कह धनबाद SNMMCH अस्पताल ले जाने को कहा. SNMMCH पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. बेटी के लालन पालन के लिए 10 लाख का मुआवजा मांगा गया. परंतु ढाई लाख में समझौता हुआ. अस्पताल प्रबंधन के गोपाल सिंह ने कहा कि महिला के इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है. बच्ची स्वस्थ है. महिला की मौत पर संवेदना है. इलाज में कोई भूल नहीं हुई है. यह भी पढ़ें: दुमका:">https://lagatar.in/dumka-bike-rider-dies-in-road-accident/">दुमका:

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp