बलात्कार के बाद हत्या का संदेह
सोमवार दिन के लगभग बारह बजे मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत बडबाद गांव के बाडी गोड़िया तालाब के नीचे खेत में गांव की ही युवती ममता सोरेन उम्र (लगभग 18 वर्ष) का शव नग्न अवस्था में पाया गया. शव को तालाब से लगभग पचास मीटर तक घसीटते हुए खेतों में ले जाया गया था. खेतों में घसीटे जाने के निशान पाए गए हैं. अनुमान लगाया जा सकता है कि उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया है या फिर बलात्कार कर उसे गला दबाकर मारा गया है.मां के साथ गई थी तालाब, वह रह गई पीछे
घटना के संबंध में बताया गया है कि ममता सोरेन सोमवार सुबह लगभग साढ़े दब बजे स्नान करने अपनी मां भारती सोरेन के साथ पूर्वजों के तालाब बाड़ी गोड़िया गई. वे लोग रोजाना इसी तालाब में स्नान करते थे. कुछ देर में मां स्नान कर घर लौट गई और बेटी ममता को स्नान कर जल्दी घर आने को कहा. परंतु लगभग आधा घंटे के बाद भी बेटी के घर नहीं आने पर मां दोबारा उसे ढूंढने तालाब आई. उस समय बेटी तालाब में नहीं मिली, ना ही उसके कपड़े आदि मिले. उसे लगा कि वह दूसरे रास्ते से घर चली गई होगी. परंतु बेटी घर नहीं पहुंची थी. तब मां को चिंता होने लगी. उसने अपने भाई सुरेन्द्र टुडू समेत घर के सभी सदस्यों को जानकारी दी. सुरेन्द्र टुडू भी उस तालाब में गया परंतु भगिनी उसे नहीं मिली. दूसरे तालाब में भी ढूंढा, वहां भी नहीं मिली. सभी दोबारा उस तालाब में ढूंढने पहुंचे. तालाब के नीचे खेतों की ओर जाने पर पचास मीटर दूर दूसरे खेत में ममता का शव नग्न अवस्था में पड़ा था. जिसे देखकर हाहाकार मच गया.खेत में बाल्टी, चप्पल, तेल, साबुन आदि बरामद
थोड़ी ही देर में खबर गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भीड़ लग गई. सूचना पाकर पूर्वी टुण्डी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो भी दलबल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. आसपास जांच करने के बाद तालाब के मेढ पर स्थित बरगद पेड़ के नीचे झाड़ियों में ममता सोरेन की बाल्टी, चप्पल, तेल, साबुन आदि बरामद किये गए. शव के पास से भी एक जोड़ी चप्पल बरामद किया गया है, जो किसी पुरुष का है. इस घटना से आदिवासी समाज समेत पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सभी लोगो ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा. पोस्टमार्टम में बलात्कार के बारे में पता चलेगा.मामा के घर रहती थी आर एस मोर कॉलेज की छात्रा
ममता सोरेन बचपन से ही अपनी मां के साथ बडबाद गांव में अपने मामा घर रहती थी। उसके मामा सुरेंद्र टुडू, हरिपद टुडू, रविंद्र टुडू ने बताया कि उसकी बहन का विवाह रघुनाथपुर गांव में हुआ है, परंतु उसके बहनोई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसकी दो भगनी बडबाद में ही रहती थी. बड़ी भगनी का पिछले वर्ष ही विवाह हो गया था. छोटी भगनी ने मैरानवाटांड़ प्लस टू उच्च विद्यालय से इंटर की पढ़ाई पूरी कर स्नातक करने के लिए आर एस मोर कालेज में नामांकन कराया था. लड़की के मामा रविन्द्र टुडू ने सड़क किनारे नशीला पेय पदार्थ ताड़ी माड़ी बेचे जाने पर आपत्ति जताई है. घटनास्थल वाले तालाब से कुछ दूर पर ही सड़क के किनारे ताड़ी माड़ी बेचने का जमावड़ा लगता है. उस स्थान पर पुलिस कोरोना काल में ताड़ी माड़ी बेचने वाले को कड़ी चेतावनी देकर हटा चुकी है. परंतु अब फिर से जमावड़ा लग रहा है. मृतका के परिजनों ने प्रशासन से घटना की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-robots-will-clean-the-narrow-streets-in-the-city/">धनबाद: शहर में अब रोबोट से होगी संकरी गलियों की सफाई [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-now-robots-will-clean-the-narrow-streets-in-the-city/">