Dhanbad : झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है. सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट है. इसकी वजह से राज्य का विकास रुक गया है. मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की 31वीं पुण्यतिथि पर 15 फरवरी को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/sharda-singh-a-supporter-of-mla-dhullu-mahto-became-the-president-of-dhanbad-zilla-parishad/">(Dhanbad)
पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष झारिया के कतरास मोड़ में मीडिया से बात कर रहे थे. कहा कि सरकार पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं. स्थिति ऐसी है कि सरकार के मुखिया हमेशा अधर में रहते हैं. सही निर्णय भी नहीं ले पाते. अगर कोई निर्णय ले भी लेते हैं, तो उस पर अडिग नहीं रहते. सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. जनता झामुमो और कांग्रेस की इस सरकार से अब मुक्ति चाहती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-oil-is-not-available-in-a-gallon-how-will-the-generator-run-in-andher-city/">धनबाद
: गैलन में तेल नहीं मिलेगा तो अंधेर नगरी में जनरेटर कैसे चलेगा हुजूर! [wpse_comments_template]
धनबाद : भ्रष्टाचार में डूबे सरकार के मुखिया और उनका परिवार- दीपक प्रकाश

Leave a Comment