Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306394&action=edit">(Dhanbad)
के रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर बैठे परिवार की तबीयत बिगड़ती जा रही है. अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी की स्थिति 10 मई को अचानक ज्यादा खराब हो गई. डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस उन्हें जबरन उठाकर एसएनएमएमसीएच ले गई और भर्ती कराया दिया. पीड़ित अशोक महतो ने कहा कि यदि पुलिस ने उनके साथ जबर्दस्ती की, तो जान दे देंगे, पर अस्पताल नहीं जाएंगे. पुलिस प्रशासन विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर उनलोगों का अनशन तोड़वाने का कुचक्र रच रहा है. इससे सफल नहीं होने देंगे. मांग पूरी होने के बाद ही अनशन तोड़ेंगे. इससे पहले सुबह में स्वास्थ्य विभाग की टीम अनशन स्थल रणधीर वर्मा चौक पहुंची और परिवार के चारों सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की. सभी का बीपी लो था. शरीर में पानी व शुगर का लेवल भी काफी घट गया है. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. इसके बाद ही पुलिस कुंती देवी को जबरन उठाकर अस्पताल ले गई. बताते चलें कि बाघमारा स्थित चीटाही धाम के रहने वाले अशोक महतो अपनी पत्नी कुंती देवी, बेटी और बेटी के साथ पिछले 4 मई से अनशन पर बैठे हैं. अशोक कुमार का आरोप है कि भाजपा विधायक ढुल्लू महतो चिटाही धाम स्थित उनकी जमीन और घर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. उनकी जमीन पर दुकान के सामने विधायक ने टैंकर खड़ा करवा दिया है और वहां ईट भी गिरवाई है. इससे दुकान बंद हो गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306498&action=edit">धनबाद
: अनशनकारी की बेटी ने कहा- ढुल्लू रावण है, अंत निश्चित [wpse_comments_template]
धनबाद : अनशन पर बैठे परिवार की तबीयत बिगड़ी, महिला को जबरन अस्पताल ले गई पुलिस

Leave a Comment