Search

धनबाद : अभी और सताएगी गर्मी, अगले पांच दिनों तक रहेगा यही हाल

Dhanbad : कोयले के शहर धनबाद में गर्मी का सितम जारी है. झुलसा देने वाली गर्मी का असर अप्रैल माह से ही दिखने लगा है. जिले का तापमान आज 6 अप्रैल को 42 डिग्री पहुंच गया, जबकि न्यूतम तापमान 25 डिग्री रहा. दोपहर में धूप इतनी तीखी हो गई कि घर से निकलना मुश्किल हो गया. अचानक मौसम परिवर्तन से घरों में लोग बीमार भी अधिक होने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा, यानी गर्मी बरकरार रहेगी.

   15 अप्रैल से मिल सकती है राहत

स्थानीय मौसम वैज्ञानिक डॉ एसपी यादव ने बताया कि गर्मी अपने तय समय पर आई है. कोई नया बदलाव नहीं है.  पहले भी ऐसी स्थिति रहती थी. जहां तक राहत की बात है, तो पश्चिम बंगाल में साइक्लोनिक की संभावना प्रबल हो रही है. 10 अप्रैल के बाद इसका असर दिखेगा. तब गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 15 अप्रैल से काल बैसाखी शुरू हो रही है. इससे आंधी पानी आने की संभावना है, जिससे भी गर्मी से राहत मिलेगी.

पांच दिनों के मौसम का हाल

दिन        अधिकतम  न्यूनतम बुधवार         42             25 गुरुवार।       42             25 शुक्रवार       43             24 शनिवार        43              24 रविवार        43               24 [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp