Search

धनबाद : झरिया के कारोबारी रंजीत के हत्यारे पुलिस से कुछ कदम ही दूर, CCTV में सब दर्ज है

Anil Panday  Dhanbad:  झरिया के टायर शो रूम के मालिक रंजीत साव के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. ऐसा इसलिए कि दुकान में CCTV कैमरा लगा है. उम्मीद है कि फुटेज देखते ही हत्यारे पकड़ में आ जाएंगे. ज्ञात हो कि शुक्रवार, 29 अप्रैल की साढ़े चार बजे शाम झरिया में टायर शो रूम के मालिक रंजीत साव की गोली मारकर हत्या की गई है. टायर दुकान के संचालक भागा निवासी रंजीत साव पर पल्सर बाइक से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी थी. रंजीत को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

      जानिए, उनकी बात, जिसने सब देखा 

घटना के समय दुकान में वर्कर कमली देवी थी. उन्होंने बताया कि दो लोग दुकान के अंदर घुसे और मारपीट करने लगे. उन्हें भगा दिया, रंजीत साव को गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए. घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी रिेष्मा रमेशन, बैक मोड़ प्रभारी, झरिया थाना प्रभारी के द्वारा जांच-पड़ताल की गई. घटनास्थल पर बताया गया कि दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे  थे. एक अपराधी बाहर था. गोली मारकर तीनों  बाइक से धनबाद की ओर फरार हो गए. पुलिस को तीन खोखा मिला है. रंजीत साव के भाई रंजन साव से पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी दिखाने को कहा. रंजन साव ने कहा कि अस्पताल से आने के बाद ही देंगे. दुकान में सीसीटीवी है, जिससे अपराधियों की पहचान हो सकती है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/ranjeet-house-300x162.jpg"

alt="" width="300" height="162" />

                                                        रंजीत साव की दुकान पर जमी भीड़ 

               रमेश पांडेय से विवाद हुआ था

रंजीत साव बड़ा कारोबारी था. एमआरएफ टायर दुकान के अलावा ट्रांसपोर्टिंग का भी काम है. 40 से 50 ट्रक है. बरवाअड्डा में चावल का व्यापार है. नगर निगम में ठेकेदारी भी करते थे. कुछ माह पूर्व बजरंग दल के पूर्व महामंत्री रमेश पांडे से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद भी हुआ था. विवाद के बाद रंजीत साव चर्चा में आए  थे. परिवार के लोगों का कहना है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. छोटा-मोटा विवाद तो चलता राहत है. सीसीटीवी और पुलिस की जांच से सब निकल कर सामने आएगा. इधर, झरिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने लगातार से कहा कि पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाई है. जिसके बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा गया. मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/dhanbad-show-room-owner-shot-dead-in-jharia/">झरिया

में टायर शो रूम के मालिक की गोली मार कर हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp