Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिंक ढाई घंटे रहा फेल, मरीजों ने किया बवाल

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में मरीजों की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं. अस्पताल में 5 जून को रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिंक करीब ढाई घंटे तक फेल रहा. इससे मरीजों के रजिस्ट्रेशन का काम बंद हो गया. पूरा हॉल मरीजों से खचा-खच भर गया. भीषण गर्मी में देर तक लंबी लाइन में खड़े मरीजों और उनके परिजनों ने परेशान होकर हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की. इस दौरान कई मरीज बिना डॉक्टर को दिखाए ही घर लौट गए. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को दूर-दरज के इलाकों से सैकड़ों मरीज पहुंचे थे. सभी काउंटर समय पर सुबह 8 बजे खोल दिए गए. तभी अचानक लिंक फेल हो जाने से रजिस्ट्रेशन का काम ठप पड़ गया. करीब ढाई घंटे बाद सुबह 10:30 बजे लिंक ठीक होने पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ. ज्ञात हो कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही मरीज ओपीडी में डॉक्टर को दिखाते हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-single-school-will-be-connected-with-technology-modern-facilities-will-also-be-available-maheshwari/">

धनबाद : तकनीक से जुड़ेंगे एकल विद्यालय, आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी- महेश्वरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp