Search

धनबाद : राधा-कृष्ण के रूप धरे नन्हे-मुन्नों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन

Dhanbad : विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ ने की ओर से यूनियन क्लब धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-100-families-forced-to-live-in-the-submerged-area-liloripathra-putting-their-lives-at-risk/">(Dhanbad)

में 21 अगस्त को राधा-कृष्णा बालरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कृष्ण व राधा के बालरूप में 80 नन्हे-मुन्नों ने भाग लिया. क्लब परिसर में वृंदावन का नजरा देख लोग भाव विभोर हो उठे. मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद और विप्र सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र पांडे ने कहा कि बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप में देख मन आनंदित हो गया. उन्होंने आकर्षक रूप सज्जा के लिए बच्चों की माताओं को बधाई दी. भाजपा प्रदेश कमेटी की सदस्य रागनी सिंह कार्यक्रम में बातौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुईं. 12 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम… की गूंज

[caption id="attachment_395341" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/vipra-sena-300x180.jpg"

alt="" width="300" height="180" /> कार्यक्रम में उपस्थित विप्र सेना की महिलाएं व अन्य[/caption] राधा-कृष्ण के परिधान में बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. आकर्षक नृत्य भी किया. उनकी मीठी आवाज में अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम…, हरे कृष्ण हरे कृष्ण… जैसे भजनों से पूरा परिसर गूंजता रहा. तीन ग्रुपों में हुई प्रतियोगिता में पहले ग्रुप में 3 से 6 वर्ष, दूसरे ग्रुप में 7 से 10 वर्ष और तीसरे ग्रुप में 11 से 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया. जज की भूमिका में कुमुद शर्मा व निशा शर्मा थीं. प्रतियोगिता में शिवांश, रितिका, ऋतुराज सिंह, राजवंश, रितिका सिंह, अनीशा, कृति सिंह, प्रियांशी रजक, देवांजन, देवांशिका सरकार व अजीत गुप्ता को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीतू तिवारी, प्रदेश संयोजक सुधा मिश्रा, कुमुद शर्मा, सुभद्रा झा, कल्पना झा, श्यामली पांडेय, सुधा राजश्री मिश्रा, निशा शर्मा आदि का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-dies-in-suspicious-condition-in-damodarpur-maternal-uncle-said-murder-has-happened/">धनबाद

: दामोदरपुर में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके वाले बोले- हत्या हुई है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp