अच्छा रहा मार्केट : रितेश नारनोली
[caption id="attachment_438037" align="aligncenter" width="232"]alt="" width="232" height="300" /> रितेश नारनोली[/caption] केन्दुआ के थोक वस्त्र विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष रितेश नारनोली के अनुसार पिछले दो वर्षों की अपेक्षा मार्केट काफी अच्छा रहा. हालांकि उम्मीद से थोड़ी कम. मार्केट में थोड़ी और उछाल आनी चाहिए थी. बावजूद मिला जुला कर मार्केट अच्छा रहा. अब छठ ओर लग्न पर उम्मीद टिकी हुई है.
मार्केट से शिकायत नहीं : श्रीकांत अग्रवाल
[caption id="attachment_438038" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="290" /> श्रीकांत अग्रवाल[/caption] पुराना बाज़ार चैम्बर के सेक्रेटरी श्रीकांत अग्रवाल कहते हैं कि बोनस के बाद और पूजा के अंतिम दिनों में मार्केट उछाल पर रहा. पिछले 2 वर्षो की अपेक्षा तो बहुत ही अच्छा रहा. कोलकर्मियों को बोनस समय से पहले मिल जाता तो रंगत कुछ और ही होती. बोनस के बाद अंतिम दिनों में मार्केट से शिकायत नहीं के बराबर रही.
डिजिटलाइजेशन ने जान बचाई : राजीव अग्रवाल
[caption id="attachment_438040" align="aligncenter" width="249"]alt="" width="249" height="300" /> राजीव अग्रवाल[/caption] साड़ी विक्रेता राजीव अग्रवाल के अनुसार दशहरा में मार्केट उम्मीद पर खरा उतरा. बोनस अनाउंसमेंट के बाद अंतिम सप्ताह में मार्केट उम्मीद से से भी ज्यादा अच्छा रहा. डिजिटलाइजेशन ने जान बचाई, वरना अंतिम सप्ताह में बोनस आने, बैंक की छुट्टी व एटीएम में पैसे खत्म होने के कारण खरीदारी नहीं हो पाती. परंतु डिजिटलाइजेशन के कारण कोई प्रभाव नहीं पड़ा और अंतिम दिनों में अच्छी बिक्री हुई. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-monsoon-remained-affected-even-in-dussehra-troubled-the-devotees/">धनबाद:
दशहरा में भी रहा मानसून का असर, श्रद्धालुओं को किया परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment