4 दिन पहले राजमिस्त्री को काम पर बुलाया था
नाबालिग सुमन कुमारी ( काल्पनिक नाम ) के पिता ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले राजमिस्त्री सरफराज अहमद को घर की मरम्मत के लिए बुलाया था. वह घर की मरम्मत का काम कर रहा था. इस दौरान बच्ची को लालच देकर अपने झांसे में ले लिया और मौका पाते ही भगाकर ले गया. इधर, लड़की का कहना है कि वह पूरी जिंदगी राजमिस्त्री सरफराज के साथ रहना चाहती है. पुलिस उसे जेल से रिहा कर दे, ताकि दोनों शादी कर एक साथ रह सकें. परिवार वाले लड़की को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.मां बोली- लव जेहाद का मामला, पुलिस आरोपी को सजा दे
इधर, लड़की की मां सोनम देवी ( काल्पनिक नाम) ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग नहीं, लव जेहाद का है. आरोपी और हमारा जाति-धर्म अलग-अलग है. हमारी बच्ची नाबालिग और नासमझ है. मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290529&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : बीडीओ को मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment