Search

धनबाद : घर की मरम्‍मत करने गया राजमिस्त्री मकान मालिक की बेटी को ले भागा

Dhanbad : धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव में घर की मरम्मत करने गए राज मिस्त्री ने घर मालिक की नाबालिग बेटी को झांसे में लेकर भाग गया. इसकी भनक मिलते ही लड़की के परिवार वालों ने काफी खोजबीन कर दोनों को पकड़ लिया और राजमिस्‍त्री सरफराज अहमद को धनबाद महि‍ला थाना पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की के पिता के बयान पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि आरोपी राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर शनिवार, 16 अप्रैल को जेल भेज दिया गया. उन्‍होंने कहा कि लड़की अभी नाबालिग है और राजमिस्त्री के साथ रहना चाह रही है. फि‍लहाल उसे महिला थाने में ही रखा गया है. लड़का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

4 दिन पहले राजमिस्‍त्री को काम पर बुलाया था

नाबालिग सुमन कुमारी ( काल्पनिक नाम ) के पिता ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले राजमिस्‍त्री सरफराज अहमद को घर की मरम्‍मत के लिए बुलाया था. वह घर की मरम्‍मत का काम कर रहा था. इस दौरान बच्‍ची को लालच देकर अपने झांसे में ले लिया और मौका पाते ही भगाकर ले गया. इधर, लड़की का कहना है कि वह पूरी जिंदगी राजमिस्त्री सरफराज के साथ रहना चाहती है. पुलि‍स उसे जेल से रिहा कर दे, ताकि दोनों शादी कर एक साथ रह सकें. परिवार वाले लड़की को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

मां बोली- लव जेहाद का मामला, पुलिस आरोपी को सजा दे

इधर, लड़की की मां सोनम देवी ( काल्पनिक नाम) ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग नहीं, लव जेहाद का है. आरोपी और हमारा जाति-धर्म अलग-अलग है. हमारी बच्ची नाबालिग और नासमझ है. मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290529&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : बीडीओ को मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp