धमकी से पूरा परिवार भयभीत
दूसरे दिन शुक्रवार 15 अप्रैल की सुबह लगभग 7 बजे पीड़िता और उसके परिवार को उन बदमाशों ने केस उठा लेने को कहा, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी. धमकी से पूरा परिवार भयभीत है. युवती के परिजन और कॉलोनी के कुछ लोग सुदामडीह थाना पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की.आरोपी लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए घर
युवती के पिता गणेश कुमार भुइयां ने कहा कि मुकेश भुइयां, सर्जन भुइयां सुबह लाठी-डंडा लेकर घर पर आये और धमकी देते हुए कहा कि केस उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे. बताया कि 13 अप्रैल को मेरी बेटी और बगल में रहनेवाली एक लड़की आ रही थी. तभी दोनों ने उसके साथ छेड़खानी की. शिकायत थाना में की थी. आज धमकी दी तो मुहल्ले के लोगों के साथ थाना जा कर धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य नायक ने कहा कि उन दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-doctor-attached-the-bitten-tongue-of-an-innocent-girl-now-she-started-speaking/">धनबाद: डॉक्टर ने मासूम बच्ची की कटी जीभ को जोड़ा, अब बोलने लगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment