`चरक कला ` में एक झलक पाने को उमड़े लोग
सैकड़ों की संख्या लोग उनकी एक झलक पाने और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उमड़ पड़े. संदीप सिंह अमर रहे, भारत माता की जय व वंदे मातरम आदि गगनभेदी नारों के साथ जुलूस की शक्ल में लोग बराकर नदी पहुंचे.श्रद्धांजलि सभा के बाद अंत्येष्टि
श्रद्धांजलि सभा के बाद बराकर नदी में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुखाग्नि मंझले भाई बलराम सिंह के पुत्र रितिक देंगे. अहले सुबह से ही हरि प्रसाद सिंह एवं दिनेश सिंह आसपास की सूखी लकड़ी इकट्ठा करते देखे गए. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पार्थिव शरीर के दर्शन को पहुंचेगी. लोगों को ठंड से बचाने के लिए आग की व्यवस्था जरूरी है. यह भी पढ़ें : अपर्णा">https://lagatar.in/aparna-sengupta-raised-the-voice-of-nirsa-in-the-assembly/">अपर्णासेनगुप्ता ने विधानसभा में उठाई निरसा की आवाज [wpse_comments_template]
Leave a Comment