वाहन गुजरते ही घर में घुस जाता है पानी
स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि जब वाहन गुजरते हैं, तो सड़क पर बने गड्ढों में जमा पानी उनके घरों में घुस जाता है, जिससे घर में रखा सामान खराब हो रहा है. सड़क पर तालाब बन जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही है. इन दर्घटनाओ में अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.हालत नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन
लोगों ने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इस ओर ध्यान नहीं देगा तो विवश हो कर आंदोलन का रास्ता पकड़ना होगा. स्थानीय निवासी आशा देवी ने कहा कि सड़क पर बड़े बड़े गडढे बन गए हैं, जिसमें दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं. पानवा देवी नामक महिला ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत की जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दी गयी है. बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. [caption id="attachment_204294" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="162" /> सड़क पर जमे पानी के बीच गुजरता वाहन[/caption]
गड्ढों में जमा पानी बीमारी का घर
खराब सड़क की बगल में रहने वाली सुनीता देवी ने कहा कि सड़क इतनी ज्यादा खराब हो गयी है कि पैदल जाने वाले राहगीरों की जान हमेशा सांसत में रहती है. गड्ढों में पानी जमा रहता है. सुना है कि घर के अगल बगल पानी जमा रहने से डेंगु, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारियां होती हैं. ऐसी स्थिति में यहां भी खतरा बढ़ गया है. बताते दें कि हर दिन इस रूट से हज़ारों गाड़ियों का आवागमन होता है. कई अधिकारी भी कभी कभार गुजरते रहते हैं. मगर किसी ने इस सड़क की सुध नहीं ली. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-firing-by-crime-workers-doctor-injured-case-registered/">धनबाद:अपराधकर्मियों ने की फायरिंग, चिकित्सक घायल, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment