Search

धनबाद : मैथन डैम का प्राकृतिक सौंदर्य अतुलनीय  : उप सचिव

Maithan : मैथन (Maithan)   शिक्षा विभाग के उप सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने 7 जनवरी शनिवार को मैथन डैम का भ्रमण किया. डैम के प्राकृतिक सौंदर्य, विशाल जलाशय एवं मनोरम दृश्यों को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने कहा कि मैथन डैम के विषय में जितना सुना था, उससे कहीं अधिक सुन्दर व मनोरम है, यह अतुलनीय है. उन्होंने नौकाविहार का भी खूब लुत्फ उठाया. कहा कि वे पहली बार यहां आए हैं. दूसरी बार सपरिवार आने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि तब कल्याणेश्वरी मंदिर भी जाएंगे और मां के चरणों में माथा टेकेंगे. उप सचिव के साथ धनबाद के डीईओ भूतनाथ रजवार, निरसा के बीईईओ सपन मंडल, बीआरपी तुलसी तिवारी, सीआरपी पंकज कुमार सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/after-girl-students-danced-in-the-forest-feast-of-binod-bihari-mahato-inter-womens-college/">धनबाद:

बिनोद बिहारी महतो इंटर महिला कॉलेज के वन भोज में थिरकीं छात्राएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp