Search

धनबाद : बीबीएमकेयू के नये वीसी ने पद भार संभाला, शिक्षकों से कहा- आप पढाएंगे नहीं तो आपका बेटा भी नहीं पढ़ेगा

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ सुखदेव भोई ने बुधवार 22 जून को पद भार ग्रहण कर लिया. इसके पहले उन्होंने बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. प्रभार लेने के बाद शिक्षकों और विवि के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बाद में शिक्षकों के साथ बैठक की.

 विद्यार्थी ही हमारे एसेट : कुलपति

बैठक में कुलपति ने अध्यापन कार्य से कतराने वाले शिक्षकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अक्सर शिक्षक क्लास नहीं लेते हैं. शिक्षकों से कहा कि आप ऐसा ही रवैया अपनाएंगे तो आपका बेटा भी कोई आईएएस ऑफिसर नहीं बनेगा. वह भी बाकी बच्चों की तरह ही बनेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही हमारे एसेट हैं. यह सभी टीचर को मालूम होना चाहिए. यदि आप अच्छा नहीं पढ़ाएंगे तो बच्चा चोर बनेगा और इसका पूरा दायित्व शिक्षक पर ही होगा. उन्होंने कहा कि छात्र है तो हमलोग हैं. कहा कि समाज के लिए सोचिये.

  लोकल समस्याओं पर भी रखें नजर

कुलपति ने कहा कि हर जगह कुछ लोकल समस्याएं होती हैं. हमारा दायित्व केवल संस्थान चलाना ही नहीं, स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझ कर उन्हें दूर करने का भी है. शिक्षकों को ऐसी समस्याएं दूर करने का प्रयास करना चाहिए.

आयुर्वेद, ज्योतिष व कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स होंगे शुरू

[caption id="attachment_338295" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/new-vc-1-300x131.jpeg"

alt="" width="300" height="131" /> शिक्षकों से बातचीत करते कुलपति सुखदेव भोई[/caption] कुलपति ने कहा कि वह विश्वविद्यालय में एकेडमिक गतिविधियों को सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे. विद्यार्थियों के लिए आयुर्वेद और ज्योतिष का कोर्स शुरू कराएंगे. कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू करने की भी योजना है. कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वास्तु के कोर्स भी शुरू कराएंगे. लोकल लैंग्वेज के साथ विदेशी भाषाओं के भी कोर्स शुरू कराने की योजना है, जिससे विद्यार्थियों को घर बैठे जॉब मिल सके.

  कानाफूसी पर भरोसा नहीं, खुद परख कर करेंगे काम

विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओं के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह अभी नए हैं. धीरे-धीरे जानकारी लेंगे. वह कानाफूसी पर विश्वास करने वाले इंसान नहीं हैं कि किसी ने कुछ कहा तो मान लिया. उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय की समस्याओं को खुद देखेंगे और परखेंगे. इसके बाद ही समाधान का प्रयास करेंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-digambar-jain-samajs-procession-came-out-the-band-instrumental-was-mesmerized/">धनबाद:

दिगम्बर जैन समाज की निकली शोभायात्रा, बैंड वादन दल ने किया मंत्रमुग्ध [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp