Search

धनबाद : सड़क किनारे व दुकानों के शेड में रात गुजारने वालों को संस्था ने ओढ़ाए कंबल

Putki : सामाजिक संस्था जीडी फाउंडेशन व नेताजी ग्रुप ने ठंड को देखते हुए पुटकी में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. संस्था के सदस्यों की टीम 2 जनवरी की रात सड़कों पर उतरी और पुटकी व केंदुआ में रोड किनारे तथा दुकानों के शेड में सो रहे 60 लोगों को कंबल ओढ़ाया. कड़ाके की ठंड में अचानक कंबल मिलने से लोग काफी खुश थे. अभियान में संस्था के सलाहकार सुभाष मजूमदार, उत्पल मजूमदार,  उपेन्द्र मालाकार मस्ताना, राजेश भगत, उमेश भगत, संजय शर्मा, सोनू कश्यप, अशोक चक्रवर्ती आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-leader-ragini-singh-gave-blankets-to-divisional-presidents-to-distribute-to-the-poor/">धनबाद

: भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गरीबों को बांटने के लिए मंडल अध्यक्षों को दिए कंबल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp