Dhanbad : संस्था मैं हूं धनबाद समूह की रूपा कुमारी के हिमालय पर्वत श्रृंखला की युनाम चोटी पर झंडा फहराकर धनबाद लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. धनबाद (Dhanbad) के गोल्फ ग्राउंड में 21 अगस्त को आयोजित समारोह में संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. रूपा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में बारालाचा ला दर्रा के पास स्थित युनाम चोटी पर तिरंगा फहराया था. इस चोटी की ऊंचाई 6111 मीटर है. समारोह में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह विशेष रूप से मौजूद थीं. हूं धनबाद समूह के राकेश झा ने स्वरचित कविता सुनाकर रूपा का उत्साह बढ़ाया. वहीं, सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. रूप कुमारी ने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को पर्वत चोटी पर झंडा फहराते अपनी तस्वीर भेंट की. मौके पर सरिता झा, सनोज कुमार, राहुल सिंह, दीपक कुमार झा, पूजा रत्नाकर आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कांड्रा में घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला को हाइवा ने मारी टक्कर, गंभीर