Search

धनबाद: पीएम स्वनिधि योजना में गरीबों को नहीं मिल रहा लोन, बैंक कर रहे आनाकानी

Mithilesh Kumar Dhanbad : धनबाद (Dhanbad ) शहर के गरीबों के उत्थान के लिये शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना धीमी रफ्तार के कारण बहुत कम लोगों का भला कर पा रही है. पिछले दो साल में शहर के फुटपाथ पर ठेला-खोमचा या जमीन पर बैठकर दुकानदारी करने वाले मात्र 753 लोगों को ही बैंक से लोन मिला है. हालांकि निगम के आंकड़े बताते हैं कि 9040 दुकानदार ने लोन के लिये आवेदन दिया था, जिनमें 4945 का आवेदन स्वीकृत हुआ. बैंक ने 3020 आवेदन रिजेक्ट कर दिया. इस हिसाब से भी 925 लोगों को लोन मिलना चाहिए, मिला सिर्फ 753 लोगों को ही. आकड़ों के अनुसार 172 ऐसे दुकानदार सब कुछ ठीक होने के बाद भी बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी है.

  विगत 19 माह से वार्डो में लग रहा कैम्प

निगम के अधिकारियों का कहना है कि दिसम्बर 2020 में फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई थी. शुरू में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करने के लिये सर्वे कराया गया. उसके बाद 24 फरवरी 2021 से हर माह अलग अलग वार्डो में कैम्प लगाया जा रहा है. लोन के अलावा फुटपाथ दुकानदारों को अलग अलग योजनाओं से जोड़ने का काम भी चल रहा है. इसके अलावा हर माह डीसी और नगर आयुक्त बैठक भी कर रहे हैं. योजना की खामियों को दूर करने का लगातार हो प्रयास हो रहा है.

  10  से 50 हजार तक लोन का प्रावधान

निगम के अधिकारी कहते हैं कि इस योजना के तहत फुटपाथ दुकानदारों को 10 से 50 हजार तक लोन का प्रावधान है. पहला लोन लेने के बाद 12 महीने में आसान किस्तो में उसे बैंक को लौटना पड़ता है.  इस राशि पर बैंक 7 प्रतिशत ब्याज भी लेता है. बगैर किसी गारंटर के लोन दिया जाता है. साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग अधिक करने वाले दुकानदारों को कैश बैक की सुविधा भी मिलती है. तय समय पर राशि चुकाने पर दूसरी बार 20 हजार तक का लोन मिल सकता है. अभी 1673 ऐसे लाभुक हैं, जिनका चयन 20 हजार रुपये लोन के लिये हुआ है. कई लाभुक लोन लेने के बाद बैंक को राशि वापस नहीं कर रहे हैं.

  इन योजनाओं से जोड़ने के भी हो रहे हैं दावे

निगम के अधिकारियों का कहना है कि बैंक से लोन दिलाने के साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से इन दुकानदारों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. अभी तक पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 5664 लोगों को जोड़ चुके हैं.  पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में 4973, पीएम श्रम योगी योजना में 11, वन नेशन वन राशन कार्ड 1612, पीएम जनधन 517, जननी सुरक्षा योजना 0 व पीएम मातृ वंदना योजना से 1 को जोड़ा है. कुछ आंकड़े काफी कम या शून्य हैं. वजह यह है कि कई लाभुक पहले से जुड़े हैं.

  क्या कहते हैं जवाबदेह

नगर मिशन प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों को योजना का लाभ पहुंचाने का लगातार प्रयास चल रहा है. अभी तक 4.91 करोड़ की राशि लोन के रूप में दुकानदारों को मिल चुकी है. 3 करोड़ रुपये कैश बैक के रूप में दिया जा चुके हैं. यह सच है कि कई लोगों को बैंक से लोन लेने में परेशानी होती है. अभी तक 500 से अधिक लोग आ चुके हैं. इससे वरीय अधिकारी को अवगत कराया जाता है. साथ ही समाधान भी होता है. इसके अलावा सड़क से फुटपाथ दुकान हटाने और इनके स्थायी प्रबंध का काम भी चल रहा है. अभी धनबाद अंचल में 320 दुकानें लगभग बन चुकी हैं जल्द हीं चिन्हित दुकानदारों को दिए जाएगा. 4 हजार दुकानदारों को डिजिटल पहचान पत्र दे चुके हैं. यह भी पढ़ें: निशिकांत, कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी समेत 7 के खिलाफ शिकायत, एयरपोर्ट स्टाफ पर दबाव बनाने का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp