हूल दिवस पर कोयलांचल में जगह-जगह संथाल विद्रोह के नायकों को दी गई श्रद्धांजलि Dhanbad : कोयलांचल के अलग-अलग स्थानों पर समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों द्वारा हूल दिवस मनाया गया. शहीद सिदो-कान्हू व फूलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. धनबाद के सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा ने बरमसिया ओवरब्रिज स्थित सिदो-कान्हू चौक पर और डीएस कॉलोनी मोड़ स्थित फूलो झानो चौक पर दोनों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सांसद ने कहा कि ब्रिटिश काल में झारखंड का क्षेत्र बंगाल प्रेसीडेंसी के अधीन था. अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सिदो-कान्हू सहित अन्य वीरों ने आवाज बुलंद की और अपने प्राणों की आहूति दी थी. विधायक ने कहा सिदो-कान्हू की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. कार्यक्रम के संयोजक वीरू उर्फ वीरेंद्र हांसदा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले आदिवासियों की शौर्य गाथा और बलिदान पर चर्चा की. कहा कि संथाली भाषा में हूल का अर्थ क्रांति होता है. कार्यक्रम में रमेश राही, संजय झा, मानस प्रसून, चंद्रशेखर मुन्ना, निर्मल प्रधान मौसम सिंह जितेंद्र मालाकार, विजय हांसदा, संजय हांसदा सुनीजन हांसदा, शनिचर बेसरा विजय सैनी रोशन टुडू बबलू मरांडी, दीपक झा आदि थे. [caption id="attachment_684553" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/jmm-hul1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देते झामुमो के नेतागण.[/caption] झामुमो की ओर से होटल रत्न विहार में हूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. पार्टी के केंद्रीय सदस्य, जिला इकाई और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा हम अपने पुरखों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते. राजनीतिक रूप से बीजेपी हमारी दुश्मन है. देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी से इस राज्य को बचाना है. इससे हम तभी जीत सकते है जब राज्य की योजनाओं का लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. कार्यक्रम में अमितेश सहाय, नीलम मिश्रा, देबू महतो आदि उपस्थित थे. वामदलों ने गोधर में हूल दिवस मनाया. वीर शहीद को याद कर जुल्म, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जुट होने की बात कही. यह भी पढ़ें:
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-speech-competition-in-rajkamal-vidyalaya-sameer-kumar-became-the-winner/">धनबाद : राजकमल विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, समीर कुमार बने विजेता [wpse_comments_template]
Leave a Comment