Search

धनबाद :  जनता मार्केट के दुकानदार किराया को लेकर असमंजस में

Dhanbad : जनता मार्केट के दुकानदार कल यानी 21 फरवरी को हाउसिंग बोर्ड के समक्ष अपना शपथ पत्र सौंपेंगे. आज 20 फरवरी रविवार को धनबाद के बरटांड़ जनता मार्केट कंपलेक्स में बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए जनता मार्केट चेंबर आप कॉमर्स के महासचिव दीपक रुइया ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड से जो आश्वासन मिला है. उसके अनुसार व्यक्तिगत विवरण देना है. विवरण में दुकानदार कितने दिनों से दुकानदारी करते आ रहे हैं , किस चीज की दुकान है, दुकान का क्षेत्रफल क्या है, बिजली, टेलीफोन बिल, आदि का जिक्र करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड, भाड़े की रसीद के साथ शपथ पत्र भी देना अनिवार्य है. दुकानदारों के द्वारा दिया गय़ा ब्योरा सत्यापित करना होगा. [caption id="attachment_249010" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/deepak-300x246.jpeg"

alt="" width="300" height="246" /> चेंबर आप कॉमर्स नेता दीपक रुइया[/caption] दुकानदारों द्वारा दिए गए तमाम कागजात और शपथ पत्र को हाउसिंग बोर्ड की एक टीम सत्यापित करेगी. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति बोर्ड देगा. इधर बोर्ड ने फिलहाल दुकान का किराया तय नहीं किया है. सभी दुकानदार किराया को लेकर असमंजस में नजर आ रहे हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं हाउसिंग बोर्ड बड़े मॉल और बड़े शॉपिंग बाजारों की तर्ज पर तो किराया तय नहीं कर देगा. उन्होंने हाउसिंग बोर्ड से न्याय संगत किराया तय करने की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-red-cross-ambulance-drivers-are-not-getting-salary/">धनबाद

: रेड क्रॉस के एंबुलेंस चालकों को नहीं मिल रहा वेतन [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-red-cross-ambulance-drivers-are-not-getting-salary/">

  ">https://lagatar.in/dhanbad-red-cross-ambulance-drivers-are-not-getting-salary/">

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp