alt="" width="300" height="246" /> चेंबर आप कॉमर्स नेता दीपक रुइया[/caption] दुकानदारों द्वारा दिए गए तमाम कागजात और शपथ पत्र को हाउसिंग बोर्ड की एक टीम सत्यापित करेगी. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति बोर्ड देगा. इधर बोर्ड ने फिलहाल दुकान का किराया तय नहीं किया है. सभी दुकानदार किराया को लेकर असमंजस में नजर आ रहे हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं हाउसिंग बोर्ड बड़े मॉल और बड़े शॉपिंग बाजारों की तर्ज पर तो किराया तय नहीं कर देगा. उन्होंने हाउसिंग बोर्ड से न्याय संगत किराया तय करने की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-red-cross-ambulance-drivers-are-not-getting-salary/">धनबाद
: रेड क्रॉस के एंबुलेंस चालकों को नहीं मिल रहा वेतन [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-red-cross-ambulance-drivers-are-not-getting-salary/">
">https://lagatar.in/dhanbad-red-cross-ambulance-drivers-are-not-getting-salary/">

Leave a Comment