Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सिंदरी में 25 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन में गंभीर रूप से घायल भौरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार को सोमवार 11 दिन बाद भी होश नहीं आया. वह अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिससे उनके परिवार के लोग चिंतित हैं. हिमांशु के भाई दीपक कुमार ने कहा कि दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज तो हो रहा है, लेकिन भाई को बड़े न्यूरो डॉक्टर की आवश्यकता है. जिले के एसएसपी और राज्य सरकार से गुहार भी लगाई, लेकिन बड़े हॉस्पिटल से डॉक्टर आज तक नहीं आए. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि हिमांशु का दुर्गापुर मिशन अस्पताल में बेहतर इलाज हो रहा है. पहले से स्थिति बेहतर है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट को बेहतर डॉक्टर से सम्पर्क कर सलाह ली जा रही है. पुलिस अफ़सर एसोसिएशन के संजीव कुमार सिंह ने भी अपने बड़े अधिकारियों और राज्य सरकार से दारोगा की बेहतर इलाज कराने की गुहार लगाई है. एशोसिएशन से जुड़े पुलिस अधिकारियों से आगे आकर मदद करने की अपील की गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-consumption-of-alcohol-and-cock-to-cm-mlas-development-stalled-bjp/">धनबाद:
सीएम विधायकों को करा रहे शराब और मुर्गा का सेवन, विकास ठप: भाजपा [wpse_comments_template]
धनबाद: भौरा थाना प्रभारी की स्थिति अब भी नाजुक, 11वें दिन भी नहीं आया होश

Leave a Comment