Nirsa : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/nirmala-will-connect-the-beggars-of-dhanbad-with-the-main-stream-survey-begins/">(Dhanbad)
जिले के कलियासोल प्रखंड के खाड़ापाथर में दामोदर नदी के मछली घाट पर पुलिस ने 6 सितंबर की सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर स्कूटर छोड़कर भागने में सफल रहे. नदी घाट से दो स्कूटर व एक नाव बरामद हुई है. कालूबथान ओपी प्रभारी मुकेश राउत ने बताया कि जैसे ही पुलिस घाट के समीप पहुंची, कोयला चोरों में भगदड़ मच गई. सभी भागने में सफल रहे. ओपी प्रभारी ने बताया कि कोयला को नाव के सहारे पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी थी. तस्कर नाव में कोयला लोड कर जैसे ही रवाना हुए पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस को देखते ही नाविक समेत तस्कर पानी में कूदकर भागने में सफल रहे. पुलिस वाहन के चालक रितेश व जवानों ने पानी में उतरकर कोयला लोड नाव को खींचकर बाहर लाया. ओपी प्रभार ने कहा क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-thanks-to-mla-purnima-singh-for-implementation-of-old-pension-scheme/">
धनबाद : पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने पर विधायक पूर्णिमा सिंह का जताया आभार [wpse_comments_template]
धनबाद : नाव पर चोरी का कोयला लोड कर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस को देख भागे

Leave a Comment